जीवन में सफलता गुरु के आशीष से ही संभव : प्रतिभा जैन
गोहाना :-21 जुलाई : गांव वजीरपुरा स्थित टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल की एम.डी. और आर्य वज्र स्वाध्याय संघ की राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा जैन ने कहा कि जीवन में सफलता गुरु के आशीष से ही संभव है। प्रतिभा जैन स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर हुए उत्सव को संबोधित कर रही थीं। इस उत्सव में स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न धार्मिक चरित्रों और महापुरुषों के रूप धरे । कक्षा क्रम में निर्णायक मंडल ने विजेता बच्चों का चयन किया। विजेता बच्चों को स्कूल की एम. डी. ने सम्मानित किया। एम. डी. प्रतिभा जैन ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का अवसर अपने गुरु के प्रति श्रद्धा को अभिव्यक्ति करने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि जिस शिष्य में जितनी अधिक आस्था होती है, उसका ज्ञान का पात्र उतना ही अधिक भर जाता है हालांकि शिक्षक कक्षा में सब विद्यार्थियों को एक समय में एक जैसा ही पढ़ाता है।


