शिवरात्री पर्व पर गोहाना के शिवाला मस्तनाथ में होगी महा शिव पुराण की कथा
अनिल जिंदल, गोहाना :-शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर महा शिव पुराण कथा का आयोजन करेगा।
यह आयोजन मंदिर में 25 जुलाई से प्रारंभ और एक अगस्त को सम्पन्न होने वाले कांवड़ शिविर के समानांतर होगा ।
शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के अनुसार महा शिव पुराण की कथा का वाचन वृंदावन धाम की कथा व्यास प्रीति रामानुज करेंगे जो सदगुरु धर्मराज जी महाराज की सुशिष्या हैं। कथा का वाचन दोपहर बाद 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा।
गोयल ने बताया कि महा शिव पुराण की कथा 25 जुलाई को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। कलश यात्रा में धारण करने के लिए माताओं और बहनों को कलश मंदिर की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा कथा के समापन पर उन्हें ये कलश मंदिर की ओर से अपने-अपने घर ले जाने के लिए भेंट कर दिए जाएंगे।
शिवाला मस्तनाथ के अध्यक्ष ने आगे बताया कि कांवड़ शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके सुनील मेहता तथा इसी नगर परिषद की चेयरपर्सन रही नीलम मेहता होंगे। मुख्य यज्ञमान समाजसेवी भोला राम वर्मा और उनकी पत्नी माया देवी वर्मा होंगे ।


