गोहाना में 26 से प्रारंभ होगा महाराजा अग्रसेन सेवा समिति का 43वां कांवड़ भंडारा
गोहाना :-21 जुलाई : महाराजा अग्रसेन सेवा समिति अपने 43वें कांवड़ भंडारा आयोजन शहर में अंबेडकर चौक में बंद पेट्रोल पंप की खाली जमीन पर करेगी। इस भंडारे का शुभारंभ 26 जुलाई को सुबह 10 बजे हवन के साथ होगा। यह भंडारा 1 अगस्त तक जारी रहेगा ।
मुख्य अतिथि गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक और गोहाना अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अशोक जैन होंगे। गरिमामय उपस्थिति एस.डी.एम. विवेक आर्य और डी.सी.पी. रवींद्र तोमर की रहेगी । विशिष्ट अतिथि पानीपत के अशोक गोयल, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य के साथ रजत वर्मा, प्रवीण खुराना, अनिल सहराया, बनारसी दास और गौरव सतीजा होंगे।
कांवड़ भंडारे की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल करेंगे। संयोजन उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष रवींद्र जैन और भंडारा प्रमुख सन्नी खुराना की टीम करेगी। भोजन वितरण की व्यवस्था निखिल उर्फ नीटू शर्मा और जगदीश चाबा करेंगे। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति कांवड़ भंडारा गोहाना की 19 प्रमुख धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगाएगी ।


