Breaking NewsEducationGohana
संस्कार भारती ने गुरु पूर्णिमा पर सुरेंद्र विश्वास, शिक्षाविद शशिकांत गोयल और रिटायर्ड प्रिंसिपल धर्मबीर मलिक को भी किया सम्मानित

गोहाना :-21 जुलाई : कभी शिक्षक रहे 227 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास को रविवार को संस्कार भारती की गोहाना इकाई ने सम्मानित किया । यह सम्मान प्रदान करने के लिए विश्वास के कार्यालय में संगठन की टीम में संत लाल रोहिल्ला, विक्रम सैनी, राकेश गंगाणा, दलबीर दांगी, बजरंग गुप्ता, सुमित सैनी, संजय गोयल और दिनेश सैनी की टीम पहुंची।
इसी कड़ी में संस्कार भारती ने शिक्षाविद शशिकांत गोयल, रिटायर्ड प्रिंसिपल धर्मबीर मलिक को भी उनके निवास स्थानों पर अलग-अलग पहुंच कर सम्मानित किया। संस्था ने गढ़ी सराय नामदार खां गांव में पहुंच कर संगीतकार सुरेश चंदेल को भी सम्मानित किया। चंदेल को सम्मानित करने से पहले उनके दो पूर्व शिष्यों- दीपक कश्यप और हिमांशु पवार ने उनका विधिवत वंदन किया। सम्मानित की गई हस्तियों को संस्कार भारती ने श्रीफल और शाल भेंट किए।


