Breaking NewsGohanaReligion
लायंस क्लब गोहाना सिटी के अध्यक्ष संजय मंगल अपने नवविवाहित बेटे-बहू के साथ श्री नंदलाला गौधाम गौशाला पहुँचे उन्हें गौमाता का आशीर्वाद दिलवाने

गोहाना :-20 जुलाई : लायंस क्लब – गोहाना सिटी (एल.सी.जी.सी.) के अध्यक्ष संजय मंगल अपने नवविवाहित बेटे-बहू के साथ ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचे तथा गृहस्थ जीवन प्रारंभ करने की बेला में उन्हें गौमाता का आशीर्वाद दिलवाया ।
एल. सी. जी. सी. के अध्यक्ष संजय मंगल के साथ उनका बेटा मोहित, बहू आरजू, पत्नी डिम्पल, मां संतोष, भाई अजय और भाभी निर्मल गौशाला में पहुंचे। नए ब्याहे जोड़े ने गायों को हरा चारा और गुड़ परोस कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया |गौशाला को हरे चारे की एक ट्राली भी भेंट की गई। इस अवसर पर दूल्हे मोहित की बहन नैंसी, कृति और प्रीति, भाई चिराग और आरव भी उपस्थित रहे ।


