Breaking NewsGohanaSocial

हरियाणा फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी का गठन, रोहतक के संजीव ढल्ल बने अध्यक्ष

गोहाना :-20 जुलाई : प्रदेश के फोटोग्राफरों के हितों की रक्षा के लिए नई हरियाणा फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया है । सर्वसम्मति से हुए गठन में रोहतक के संजीव ढल्ल नई सोसायटी के अध्यक्ष चुने गए। नई सोसायटी के संरक्षक बहादुरगढ़ के इंद्रजीत बंगा, करनाल के सतपाल शर्मा, नरवाना के वेद प्रकाश वर्मा और जींद के अशोक मनोचा होंगे । उपाध्यक्ष
गुहला चीका के राजेश शर्मा और करनाल के सरदार हरमिंद्र सिंह, महासचिव सोनीपत के सतीश कुमार, संगठन सचिव गोहाना के हैप्पी सरदाना, सचिव गन्नौर के मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष करनाल के सरदार गुरमीत सिंह, प्रेस प्रवक्ता पुंडरी के जोगेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी कुरुक्षेत्र के जोंटी, कार्यकारिणी के सदस्य कुरुक्षेत्र के संजीव शर्मा और पंचकूला के ललित शर्मा होंगे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button