सी.ए. बनने पर गीता विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा रितिका को स्कूल ने किया सम्मानित

गोहाना :-19 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर ने शुक्रवार को अपनी पूर्व छात्रा रितिका गोयल को सी. ए. बनने पर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा और प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने रितिका के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की ।
रितिका गोयल गीता विद्या मंदिर की 2017-18 बैच की छात्रा थी। उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा में कॉमर्स में
स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उसके तुरंत बाद वह सी.ए. की तैयारी में जुट गई । उसका सी.ए. बनने का सपना इसी माह की 10 तारीख को हकीकत में बदल गया । उसने अपनी दो शिक्षिकाओं-मनु दूहन और निर्मल गोयल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्कूल शिक्षा पूर्ण होने के बाद भी उसका नियमित मार्गदर्शन किया। सम्मान समारोह में रितिका गोयल के परिजनों के साथ रितिका के शिक्षक अमरनाथ यति, दीपक कपूर, सोनिया जावा, कोमल जैन और राजबाला भी उपस्थित रहे ।


