Breaking NewsEducationGohana

बुटाना में लगी मुंडलाना शैक्षणिक खंड की टी.एल.एम. प्रदर्शनी

गोहाना :-18 जुलाई : गुरुवार को मुंडलाना शैक्षणिक खंड की टी.एल. एम. प्रदर्शनी बुटाना गांव में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने किया। प्रदर्शनी का मुख्य आधार जिला स्तर पर स्टार टीचर के चयन से पहले यह चयन खंड स्तर पर करना रहा | टी.एल.एम. प्रदर्शनी में खंड के प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने भाग लिया । कक्षा एक से पांच तक के पाठ्यक्रम पर आधारित चार्ट और मॉडल प्रस्तुत किए गए। इन का विधिवत अवलोकन बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों के साथ सोनीपत से आए जिला एफ.एल. एन. को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने किया । निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्रिंसिपल लवल किशोर शर्मा, आनंद श्योराण और राजेश रोहिल्ला रहे। इस अवसर पर विभिन्न ए.बी.आर.सी. और बी.आर.पी. भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्थानांतरण के बाद तबदील हो कर खंड में आए नए अध्यापकों और अध्यापिकाओं का भी स्वागत किया गया ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button