Breaking NewsGohanaReligion
श्री श्री मुकंद हरि जी के जन्मदिन पर गोहाना में होगी श्री राम कथा

गोहाना :-18 जुलाई : प्रख्यात भागवत व्यास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि जी के जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति इस बार भी पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में श्री राम कथा का आयोजन होगा। इस कथा का वाचन स्वयं श्री श्री मुकंद हरि करेंगे।
कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष राम निवास गुप्ता के अनुसार श्री राम कथा का शुभारंभ 2 अगस्त को सायं 4 बजे निकलने वाली कलश यात्रा से होगा। अगले दिन 3 अगस्त से श्री राम कथा का वाचन शाम को 3 बजे से 6 बजे तक होगा।
राम निवास गुप्ता ने आगे बताया कि श्री राम कथा के यज्ञमान कृष्ण गोयल और उनकी पत्नी सुनीता गोयल होंगे। जन्मोत्सव का कार्यक्रम 11 अगस्त को होगा। उस दिन सुबह 9 बजे हवन और 10 से 11 बजे तक गुरु जन्मोत्सव का आयोजन होगा।


