बी पी एस की 34 छात्राओं ने स्टायफंड के साथ हासिल की इंटर्नशिप

गोहाना :-16 जुलाई : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की 34 छात्राओं ने स्टायफंड के साथ विभिन्न स्कूलों में इंटर्नशिप हासिल की है। वी.सी. प्रो सुदेश ने चयनित छात्राओं को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय छात्राओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है।
शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ. अनु बल्हारा ने बताया कि विभाग की 34 छात्राओं को 30 स्कूलों, जिनमें एक सरकारी स्कूल भी शामिल है, में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त हुआ है इटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि चयनित छात्राओं को इंटर्नशिप अवधि के दौरान स्टायफंड के रूप में 5000 से लेकर 12000 रुपये दिए जाएंगे। ये छात्राएं गोहाना, सोनीपत, गन्नौर, रोहतक, पंचकुला, जींद व पानीपत के विभिन्न स्कूलों में इंटर्नशिप कर शिक्षण की बारीकियां सीखेंगी। चयनित छात्राओं में पूजा, रीना रानी, श्वेता कुमारी, संगीता, अमीषा, खुशबू, भावना, साक्षी, दीक्षा, अनु रानी, अलीमा, कोमल, अंजलि, आशु रानी, ज्योति, निधि वर्मा, सोनम, प्रियंका, ज्योति, मीना, दिव्या, रिया, भावना, प्रिया, आरजू, नेहा, पिंकी, प्रियंका, पिंकी देवी, कोमल, सुनीता, निशा, द्विंकल और प्रीति शामिल हैं।
इस अवसर पर निदेशक जनसंपर्क ले. कर्नल (डॉ.) अनिल बल्हारा, डॉ सुमन दलाल सहित विभाग के प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही ।


