राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता की विजेता बनी बाल भारती विद्यापीठ की रिद्धि और सिद्धि

गोहाना :-16 जुलाई : शहर में बरोदा रोड पर स्थित बाल
भारती विद्यापीठ की दो छात्राओं को पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया । नृत्य की सर्वोत्तम जोड़ी का पुरस्कार इस स्कूल की छात्रा ऋद्धि और सिद्धि ने ग्रहण किया। 14 जुलाई को पानीपत शहर में स्थित एस.डी. कॉलेज में राज्य स्तर के सूर्य कवि पं. लख्मी चंद जयंती समारोह में नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता का कोई भी आयु वर्ग नहीं था जिसके चलते इस प्रतियोगिता में सास-बहू, समधन-समधन, देवरानी-जेठानी आदि ने जोड़ियों के रूप में भाग लिया ।
इस के बावजूद विजेता का खिताब बाल भारती विद्यापीठ की छात्रा ऋद्धि और सिद्धि के हिस्से में आया। दोनों बालिकाओं को स्कूल में लौटने पर एम.डी. हरि प्रकाश गौड़ और प्रिंसिपल सुमन कौशिक ने उनका मुंह मीठा करवा कर सम्मानित किया । प्रिंसिपल सुमन कौशिक के अनुसार स्कूल में नियमित रूप से नृत्य की कक्षा लगती है ताकि बच्चों की नृत्य की प्रतिभा को निखा और संवारा जा सके ।


