गोहाना के श्री खाटू श्याम मित्र मंडल को मिली राजस्थान में खाटू श्याम बाबा के दरबार की सेवा

गोहाना :-15 जुलाई : शहर के श्री खाटू श्याम मित्र मंडल को राजस्थान में खाटू श्याम स्थित बाबा के दरबार में सेवा मिली है। दो दिन की यह सेवा प्रत्येक सप्ताहांत पर शनिवार और रविवार को होगी।
मंडल के प्रतिनिधि राजेश बुद्धिराजा के अनुसार खाटू नरेश गोहाना पर विशेष रूप से मेहरबान हुए हैं। उनके श्री खाटू श्याम मंडल को हफ्ते में दो दिन की स्थायी सेवा की कृपा प्रदान की गई है। शनिवार की रात और रविवार को दिन में सेवा करते हुए जहां बाबा के दरबार की सफाई की व्यवस्था को संभालना होगा, वहीं जल वितरण के साथ भक्तों को लाइनों में लगवा कर आगे से श्याम बाबा के पवित्र दर्शन करवाने होंगे। इस बार इस सेवा के लिए जो टीम गई, उसमें राजेश बुद्धिराजा, बंटी ठकराल, रजत दहिया, सुरेश मधु, लखन शर्मा, सुरेश जांगड़ा, कमल तिवारी, राजू शर्मा, रिंकू गर्ग, अरुण गोयल, सुमित, सागर, हिमांशु, दीपक, यतिन, आशीष, प्रथम ठकराल, सुरेश, अरुण, बसंती, रजनी, धूपो, शीला, अरुण और रायना थे।


