Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना का शिव गौरा कांवड़ सेवा संघ गर्भकुंड में लगाएगा शिविर

गोहाना :-14 जुलाई : उत्तराखंड प्रदेश में गंगोत्री के निकट स्थित गगनानी के गर्भकुंड में गोहाना के शिव गौरा कांवड़ सेवा संघ द्वारा वार्षिक कांवड़ शिविर आयोजित किया जाएगा।
उस शिविर के लिए रविवार की शाम को संघ के जत्थे के वाहन को हरी झंडी बालिका रिया सैनी ने दिखाई। कांवड़ शिविर की अध्यक्षता सतबीर सैनी करेंगे। संयुक्त संयोजन सुरेश मक्कड़, राजेश गोयल, अजीत सैनी, राम करण, पवन कुमार, बिजेंद्र कुमार, श्रीराम, सतबीर, सतपाल सिंह, पं. श्याम सुंदर के साथ बाबा हरिदास करेंगे। इस शिविर के लिए कच्चा राशन संघ की टीम अपने साथ गोहाना से ले कर गई । गर्भकुंड के शिविर में शुद्ध देसी घी का भंडारा उपलब्ध होगा। इस के साथ रात्रि विश्राम सेवा, दवाइयों और मोबाइल फोन की सेवाएं
भी प्रदान की जाएंगी। यह शिविर गगनानी में गर्भकुंड में 25 जुलाई तक जारी रहेगा।


