गोहाना के शिवाला मस्तनाथ में लगने वाले कांवड़ शिविर की तैयारियां पूर्ण, इस बार प्रीति रामानुज करेंगी महा शिवपुराण की कथा का वाचन भी
गोहाना :-13 जुलाई : पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में 25 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित होने वाले 47वें विशाल प्राचीन कांवड़ सेवा शिविर की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस कांवड़ शिविर में इस बार प्रतिदिन दोपहर बाद 2:30 बजे से 5:30 बजे तक महा शिवपुराण की कथा का वाचन भी होगा जिसकी व्यास वृंदावन के श्रीधाम के धर्मराज महाराज की शिष्या प्रीति रामानुज होंगी।
कांवड़ शिविर और महा शिवपुराण की कथा की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल करेंगी। संयोजन समिति ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन, एडवोकेट विनोद अग्रवाल, टैक्स एडवोकेट अशोक जैन, गोविन्द गोयल, राम निवास सैनी, हिमांशु वर्मा, तिलक राज सेतिया, चंद्र शेखर शर्मा, अरुण सैनी, पालेराम धीमान, विक्रम सिंह और ब्रह्मा सैनी हैं। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता तथा इसी नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन और उनकी पत्नी नीलम मेहता होंगे। मुख्य यज्ञमान समाजसेवी भोला राम वर्मा और उनकी पत्नी माया वर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि टैक्स एडवोकेट राम कुमार मित्तल, श्रीभगवान गोयल, डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, महेश तरीका, सुभाष गुंबर, बलजीत सिंह दांगी, मुकेश देवगन, संजय सैनी और प्रवीण गोयल के साथ किन्नर समाज की महंत स्वीटी होंगे ।j


