एम.डी.एच. मसाला कम्पनी की टीम पहुंची गोहाना के ठसका गांव स्थित गौशाला में, गौ माता की सेवा के लिए अधिकतम सहायता का दिया भरोसा


गोहाना :-13 जुलाई : शनिवार को गांव ठसका स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में जानी-मानी मसाला कम्पनी एम.डी.एच. की टीम पहुंची। अपनी आय का बड़ा हिस्सा गौ संरक्षण और संवर्द्धन पर व्यय करने वाली इस कम्पनी की टीम ने भरोसा दिया कि गौशाला के उत्थान के लिए अधिकतम सहायता प्रदान की जाएगी। एम.डी.एच. की टीम में बोर्ड के सदस्य प्रेम कुमार अरोड़ा के साथ हरियाणा इकाई के बिक्री प्रबंधक योगेश कुमार भी पहुंचे। टीम ने स्वयं भी गायों को हरा चारा और गुड़ परोसा तथा तुलादान से सतनजा गौ माता की सेवा के लिए भेंट किया। गौशाला में पहुंचने पर टीम का स्वागत गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. गुप्ता ने किया । इस अवसर पर विकास जैन, सुमेर जैन, चंद्र प्रकाश जुनेजा, राधेश्याम गोयल, कृष्ण गोयल, प्रमोद गुप्ता, पंकज गोयल, विकास सैनी, सुनील गर्ग, नरेश जैन, जीतेंद्र मेहता आदि भी उपस्थित रहे।


