Breaking NewsEducationGohanaSocial
सेल्फ डिफेंस के लिए गोहाना के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की कैडेट्स ने सीखे कराटे के गुर

गोहाना :-12 जुलाई : शहर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एन.सी.सी. की कैडेट्स को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे के गुर सिखाए गए। इस के लिए सप्ताहभर से चल रहा कराटे प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को पूर्ण हो गया। समापन सत्र की मुख्य अतिथि सोनीपत कराटे एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष सुमन कौशिक थीं। सुमन कौशिक ने कहा कि आज का समय एक ऐसा संवेदनशील समय है जिसमें लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस में पारंगत होना बेहद जरूरी है।


