Breaking NewsGohanaSocial
कृष्ण सांगवान ने गोहाना में बनने वाले जाट भवन के निर्माण के लिए भेंट किए 11 लाख
गोहाना :-12 फरवरी शहर के सेक्टर 7 मैं निर्माणाधीन जाट भवन के लिए सोमवार को नूरनखेड़ा गांव के कृष्ण सांगवान पुत्र स्व. कलीराम ने 11 लाख रुपए का चेक भेंट किया।
कृष्ण सांगवान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एन.एच.ए.आई.) के कॉन्ट्रैक्टर हैं। उनके पिता स्व. कलीराम सांगवान नूरनखेड़ा गांव के सरपंच रहे थे। ठेकेदार कृष्ण सांगवान ने गोहाना जाट महासभा के अध्यक्ष विनोद सहरावत की टीम को 11 लाख रुपए का चेक भेंट किया। इस अवसर पर एच.पी.एस.सी. के पूर्व चेयरमैन डॉ. के.सी. बांगड़ के साथ बलजीत दांगी, कृष्ण मलिक, प्रदीप मलिक, राजेंद्र जागसी, संदीप मलिक, राजबीर निजामपुर, रमेश दूहन, मनोज मान, कुलदीप मान आदि भी उपस्थित रहे।