Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के बड़ौता गांव स्थित सरकारी कॉलेज में हुई रंगोली प्रतियोगिता में राहुल प्रथम
गोहाना :-26 फरवरी : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित बड़ौता गांव के गवर्नमेंट कॉलेज में सोमवार को ऐतिहासिक व्यक्तित्व और घटनाक्रम थीम पर रंगोली बनाने की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. के तृतीय वर्ष के छात्र राहुल का रहा।
रंगोली प्रतियोगिता का संयोजन इतिहास विभाग की एच.ओ.डी. डॉ. कविता राठी ने किया। अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने की। निर्णायक मंडल में
प्राध्यापक डॉ. गीता, डॉ. ज्योति और निकिता थे।
एच.ओ.डी. डॉ. कविता राठी के अनुसार इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर बी. ए. के प्रथम वर्ष के छात्र रिंकू और तृतीय स्थान पर बी. ए. के तृतीय वर्ष के छात्र अमित रहे। विजेता विद्यार्थियों को प्रिंसिपल डॉ. सुदेश लाठर ने सम्मानित किया।