सत्यवान नरवाल ने गोहाना में धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को तेज करने की दी धमकी
गोहाना :- 11 फरवरी: रिलायंस बीमा कम्पनी द्वारा पी. एम. फसल बीमा योजना की पॉलिसियां अवैध रूप से रद्द करने के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन 14 दिन से लघु सचिवालय में धरने पर बैठी है। रविवार को हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने चेतावनी दी कि किसानों के सब्र का पैमाना छलक रहा है। अगर जल्दी ही राज्य सरकार ने फसल खराब होने का मुआवजा बीमा कम्पनी से नहीं दिलवाया, वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।
भाकियू 29 जनवरी से लघु सचिवालय में सोनीपत का जिला स्तरीय धरना दे रही है। यह धरना इस आरोप के साथ दिया जा रहा है कि रिलायंस बीमा कम्पनी ने किसानों को धोखा दिया तथा उनकी खराब फसलों का मुआवजा देने से बचने के लिए उनकी पॉलिसियां तक अवैध रूप से रद्द कर दीं और केवल प्रीमियम वापस कर दिया। जिन किसानों का नुकसान नहीं हुआ, उनका भारी-भरकम प्रीमियम कम्पनी चुपचाप डकार गई।